रात को हुए हादसे की सूचना पुलिस व आपदा कंट्रोल रूम को सुबह मिली
इंडिया भारत न्यूज डेस्क: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के डीडीहाट तहसील में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बोलेरा वाहन खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
हादसा बीती रात का है। लेकिन घटना की जानकारी लोगों को सुबह मिली। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अजेडा से अस्कोट को जा रही एक बोलेरो कार अजेडा से कुछ दूरी आगे करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सुबह ग्रामीणों ने वाहन खाई में गिरा देखा। जिसकी सूचना उन्होंने कनालीच्छीना थाने में दी। सूचना के बाद कनालीछीना थाना प्रभारी मेघा शर्मा पुलिस टीम को लेकर मौके पर घटनास्थल पहुंची।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, पिथौरागढ़ भूपेंद्र महर ने बताया कि इस हादसे में वाहन चालक 22 वर्षीय अभिषेक पुत्र बंसी राम, निवासी घिंगरानी की मौके पर मौत हो गई। जबकि मनीष बिष्ट, निवासी तिकोनिया हाल निवासी मदकोट और साहिल, निवासी हजेडा घायल अवस्था में मिले। दोनों घायलों को 108 से जिला चिकित्सालय भेजा गया। माना जा रहा है कि नींद की झपकी आने के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/