अल्मोड़ा: कोतवाली पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है। तस्कर बिना नंबर प्लेट की कार से अवैध शराब की तस्करी रहा था। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से कुल 35 पेटी अवैध शराब बरामद हुवी है।
सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि ग्राम चौसली में निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प के पास कोतवाली पुलिस, एएनटीएफ व एसओजी ने बिना नंबर प्लेट की कार को चेक किया। जिसमें रवि आर्या( 43) वर्ष पुत्र गोपाल राम, निवासी ग्राम चापड़, मौना, थाना भवाली, जिला नैनीताल के कब्जे से 35 पेटी अवैध शराब पकड़ी। पुलिस पकड़ी गई शराब की कीमत दो लाख, अड़सठ हजार, आठ सौ रुपये आंकी जा रही है।
पुलिस ने अवैध शराब कब्जे में लेकर तस्कर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
मामले के सम्बन्ध में प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती द्वारा बताया कि आरोपी रवि आर्या अल्मोड़ा से भारी मात्रा में शराब क्रय कर ऊंचे दामों में बेचकर अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से जिला नैनीताल की ओर ले जा रहा था, जिसे चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम में प्रभारी चौकी बेस कृष्ण कुमार, प्रभारी एसओजी एसआई सुनील धानिक, प्रभारी एएनटीएफ एसआई सौरभ कुमार भारती, कांस्टेबल मो. यामीन, विरेन्द्र सिंह, केशव भौत, होमगॉर्ड मनोज सिंह व महिपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/