अल्मोड़ा: शहर में गुलदार का खौफ लगातार बढ़ रहा है। जंगल छोड़कर गुलदार रिहायशी इलाकों में मूवमेंट करते नजर आ रहे है। मामला बीती रात का है। नगर के चीनाखान मोहल्ले में मूवमेंट करते दो गुलदार एक साथ सीसीटीवी में कैद हो गए। गुलदार के मूवमेंट का यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। दो गुलदारों के एक साथ शहर में दिखने से लोग खौफजदा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चीनाखान में शनिवार रात लोगों को दो गुलदार चहलकदमी करते दिखे। यह घटना स्थानीय निवासी मनोज पांडेय के आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में दो गुलदार रास्ते से जाते हुए दिख रहे हैं। जिसने भी ये वीडियो देखा, उसके रौंगटे खड़े हो गए। एक साथ दो गुलदारों की चहलकदमी के बाद अब लोगों में भय का माहौल है।
सामाजिक कार्यकर्ता मजोज सनवाल ने कहा कि रिहायशी इलाकों में जिस तरह गुलदार की संख्या बढ़ रही है यह भविष्य में खतरे के संकेत हो सकते हैं। कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। उन्होंने बताया कि पहले भी चीनाखान इलाके में गुलदार दिखा था। तब वन विभाग के अफसरों को ज्ञापन देकर उन्होंने गुलदार को पकड़ने की मांग की थी। लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/