Breaking News

विधायक मनोज तिवारी बोले- ‘विधायक, सांसद को पेंशन तो कर्मचारियों को क्यों नहीं’, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा: पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन(NMOPS) की जिला कार्यकारिणी ने बुधवार को विधायक मनोज तिवारी से मुलाकात की। पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा विधानसभा में उठाने पर कार्मिकों ने विधायक मनोज तिवारी का माल्यार्पण किया और पुष्प गुच्छ भेंट कर आभार जताया।

विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को बनाने व इसे अग्रणी राज्यों में लाने के प्रयास में कर्मचारियों का विशेष योगदान है। लेकिन डबल इंजन वाली भाजपा सरकार में कर्मचारियों की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन किसी भी कर्मचारी की बुढ़ापे का सहारा होती है। विधायक, सांसद पेंशन ले रहे हैं तो कर्मचारियों को भी पेंशन मिलनी चाहिए। यह कर्मचारियों की न्यायोचित मांग है।

विधायक तिवारी ने कहा कि कार्मिक अपनी जायज मांगों को लेकर संघर्ष कर रहें हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों को लेकर संवेदनशील नहीं है। कर्मचारियों के हित को देखते हुए उन्होंने हमेशा सदन में इस मुद्दें को उठाने का काम किया और आगे जब भी मौका मिले वह इस मुद्दें को उठाएंगे।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष गणेश भंडारी ने कहा की पुरानी पेंशन का मुद्दा आगामी निकाय चुनाव व लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा बनेगा। हिमांचल विधानसभा चुनाव इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। इसलिए राजनैतिक दल इसे अनदेखा नहीं कर सकते।

जिलामंत्री भूपाल सिंह चिलवाल ने कहा कि पूरा जीवन अपनी नौकरी को देने के बाद कार्मिकों का भविष्य सुरक्षित करना सरकार की जिम्मेदारी है। जिससे सरकार पीछे नहीं हट सकती। उन्होंने कहा की पुरानी पेंशन बहाल किए जाने को लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा।

इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज, नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, पूर्व नगर अध्यक्ष कांग्रेस पूरन सिंह रौतेला, हेम तिवारी, डॉ. मनोज जोशी, राजू महरा, मनोज बिष्ट, कुलदीप कुमार जोशी, मोहन सिंह बिष्ट, नितेश कांडपाल, देवेश बिष्ट, दीपक तिवारी, कुंदन कनवाल, देवेंद्र चिलवाल, जीवन लाल साह, जनर्जन तिवारी, गुरदीप राणा, हीरा सिंह डोभाल, पूरन पांडे, नरेश पांडे, कुंदन सिंह गैड़ा, गणेश मनकोटी, डी के जोशी, उमेश चंद्र, राजेंद्र बगड़वाल, तुषार वर्मा, गोविंद जोशी, राजेश कांडपाल, कैलाश नयाल, तारा सिंह बिष्ट, शंकर भैसोड़ा, मनीष जोशी, सचिन टम्टा सहित अनेक कार्मिक मौजूद रहे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …