इंडिया भारत न्यूज डेस्कः उत्तराखंड के कई इलाकों में शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। यह बारिश अब लोगों के लिए आफत बनकर सामने आ रही है। रामनगर में उफान में आए एक बरसाती नाले में यात्रियों से भरी बस फंस गई। तेज बहाव के चलते बस बहने लगी। बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार निकल गई। हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
रामनगर सीतावनी मार्ग में ग्राम टेड़ा गाँव के तिलमठ महादेव मन्दिर के पास ग्राम पाटकोट को सवारी लेकर जा रही बस बरसाती नाले में बह गई। बस में 27 यात्री सवार थे। सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुची।
इस मामले में तहसीलदार बी.सी पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है तथा यात्रियों मैं बस से खुद ही बाहर निकल कर अपनी जान बचाई है। बताया कि बस में 27 लोग सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/