अल्मोड़ाः जिला मुख्यालय से लगे राजकीय इंटर कॉेलेज, लोधिया में चतुर्थ श्रेणी पद पर तैनात रास लाल शुक्रवार को 42 साल की लंबी सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए है। विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
विदाई समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर लाल टम्टा ने अपने संबोधन में कहा कि रास लाल ने हमेशा जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। उन्होंने अपना कार्यकाल सफलतापूर्वक संपन्न किया है। उनके कार्यों व सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने रास लाल को उनके दीर्घायु व स्वस्थ्य जीवन की कामना की
इस अवसर पर प्रधानाचार्य शंकर लाल टम्टा के अलावा प्रेम प्रकाश, एस.एस चम्याल, एन.एस राना, एम.पी आर्या, कुंदन राम, आर.के कांडपाल, आर.सी फुलोरिया, जे.एस चिलवाल, डी.एस मेहता, आर.एस खड़ायत, गोपाल सिंह बिष्ट समेत समस्य विद्यालय परिवाद मौजूद रहा।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/