अल्मोड़ा: राजकीय महाविद्यालय मासी में जी 20 के अन्तर्गत ‘जैविक खेती द्वारा आत्मनिर्भरता’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि दिनेश चन्द्र, ब्लाक समन्वयक (उत्तराखंड जैविक परिषद) के द्वारा छात्र-छात्राओं को जैविक खेती के विषय में जानकारी दी गयी।
संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं को जैविक खाद निर्माण की विधि के विषय में बताया गया तथा जैविक खेती में रोजगार के अवसर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के एक महत्वपूर्ण स्त्रोत के रूप में अपनाने की सलाह दी गयी। जैविक खेती से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी लाभों के बारे में अवगत कराया।
संचालन डॉ. अनुराधा ने किया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. भूपेन्द्र, कार्यक्रम संयोजक डॉ. पूरन, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. राकेश, डॉ. निशा, गीता तिवारी समेत सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/