देहरादून: शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर सरकार एक्शन मोड में आ गई है। अतिक्रमण खाली कराने के लिए सरकार ने मुख्य वन संरक्षक वन पंचायत एवं सामुदायिक वानिकी डॉ. पराग मधुकर धकाते को नोडल अधिकारी नामित किया है। वन भूमि पर हुए अतिक्रमण को लेकर वह प्रतिदिन समीक्षा करेंगे। वन महकमे की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए है।
आदेश में कहा गया है कि राज्य में शहरी व ग्रामीण आबादी के आस पास धार्मिक स्थलों व अन्य विभिन्न गतिविधियों की आड़ में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हुआ है या किया जा रहा है। लिहाजा वन महकमे ने डॉ पराग मधुकर को अतिक्रमण खाली कराने के लिए नोडल अधिकारी नामित किया है। उनकी देखरेख में धार्मिक स्थलों अन्य विभिन्न गतिविधियों की आड़ में वन भूमि में अतिक्रमण की सूचना एकत्र की जाएगी।
ऐसे मामलों की समीक्षा कर व अतिक्रमण खाली करने की रिपोर्ट प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड के माध्यम से शासन को दी जाएगी। इसके अलावा शासन स्तर पर वन क्षेत्र में अतिक्रमण संबंधी बैठक में प्रतिभाग करते हुए वन विभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/
India Bharat News Latest Online Breaking News
