Breaking News
traffic diverted

Traffic Diversion: अल्मोड़ा में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव… परेशानी में फंसने से पहले जान लें प्लान

अल्मोड़ा: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम हिमालय पुत्र स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा(Hemwati Nandan Bahuguna) की 104वीं जंयती के अवसर पर 25 अप्रैल यानि मंगवार को स्थानीय स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ ही कई काबिना मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के चलते पुलिस ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। साथ ही वाहनों की पार्किंग के लिए 4 जगह निर्धारित की गई है।

ये है ट्रैफिक प्लान-

1- हल्द्वानी से पिथौरागढ़, कौसानी, रानीखेत, बागेश्वर, ताकुला जाने वाले भारी-हल्के वाहन बेस तिराहा-करबला-धारानौला-एनटीडी-शैलबैण्ड-लक्ष्मेश्वर होते हुए जायेंगे।

2- पिथौरागढ़, कौसानी, रानीखेत, ताकुला से हल्द्वानी जाने वाले भारी-हल्के वाहन लक्ष्मेश्वर-एनटीडी-धारानौला-करबला होते हुए जायेंगे।

3- हल्द्वानी से नगर अल्मोड़ा आने वाले हल्के वाहन बेस तिराहा-करबला तिराहा से नगर अल्मोड़ा में प्रवेश करेंगे।

4- हल्द्वानी से अल्मोड़ा आने वाले भारी वाहन केवल रात 8 बजे से सुबह 6 बजे के बीच नगर अल्मोड़ा में प्रवेश-निकासी करेंगे।

5- दन्या, लमगड़ा से नगर अल्मोड़ा आने वाले वाहन पूर्व की तरह ही अल्मोड़ा में प्रवेश करेंगे।

पार्किग व्यवस्था-

1- नगर पालिका पार्किंग: स्थानीय टैक्सी, निजी वाहन पूर्व की भांति चलने वाले वाहनों की पार्किंग बहुद्देश्यीय भवन शिखर तिराहा, नगर पालिका पार्किंग में की जायेगी। अन्य सड़कों पर कही भी वाहन पार्क नहीं होंगे।

2- पार्किंग व्यवस्था रघुनाथ सिटी मॉल: पिथौरागढ़-चम्पावत-दन्या-लमगड़ा से आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहन रघुनाथ सिटी माल में पार्क किये जायेंगे।

3- एसएसजे मिडिल गेट पार्किग बॉलीबाल ग्राउंड: इस निर्धारित पार्किग स्थल पर मंत्री, विधायक, अध्यक्ष, वीआईपी आदि के वाहन पार्क होंगे।

4-सिमकनी ग्राउंड पार्किग स्थल: 1- हल्द्वानी, नैनीताल से आने वाले समस्त कार्यकर्ताओं के वाहन बस, कार बेस तिराहा होते हुए सिमकनी मैदान में पार्क होंगे।

2- बागेश्वर, कौसानी, रानीखेत से आने वाले समस्त कार्यकर्ताओं के वाहन बस, कार पाण्डेखोला लोअर माल रोड होते हुए सिमकनी मैदान में पार्क होंगे।

 

 

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …