इंडिया भारत न्यूज डेस्क: भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील उत्तराखंड राज्य में बार-बार भूकंप के झटके आ रहे है। गुरुवार यानि आज एक बार फिर केदारनाथ व बद्रीनाथ वाले जिले रुद्रप्रयाग व चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिससे लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप से काफी देर तक लोगों में दहशत बनी रही।
चमोली में सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। रुद्रप्रयाग में भूकंप 9.54 बजे आया। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। बाजारों में दुकानदार भी दुकानों से बाहर आ गए।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि हल्का झटका होने के कारण अधिकांश लोगों को इसका पता नहीं चल पाया है। जनपद में स्थिति सामान्य है। बता दें कि जनपद में बीते 24 जनवरी को भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।
गौरतलब है कि उत्तरकाशी और चमोली में दो बड़े भूकंप आ चुके हैं। उत्तरकाशी में 20 अक्टूबर 1991 को 6.5 तीव्रता का भूकंप आया था। उस समय सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद 29 मार्च 1999 को चमोली में दूसरा बड़ा भूकंप आया था। इस भूकंप हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।
जोन चार और पांच में है उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका
वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के भूकंप विज्ञानियों की मानें तो उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका भूकंप के लिहाज से जोन 4 और 5 में हैं। इसलिए बार-बार भूकंप की घटनाएं देखने को मिल रही हैं।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/