अल्मोड़ा: जिले में नाबालिगों के साथ दरिंदगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। हवालबाग विकासखंड के एक गांव में ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक दुकानदार ने एक नाबालिग छात्रा को अपने हवस का शिकार बनाया। पीड़िता के गर्भवती होने पर मामले का खुलासा हुआ।
दिसंबर, 2022 में हवालबाग विकासखंड के एक गांव निवासी हाईस्कूल की छात्रा दुकान में सामान लेने गई थी। आरोप है कि दुकानदार ने झांसे में लेकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद नाबालिग गुमसुम रहने लगी। पांच माह बाद परिजनों को नाबालिग के गर्भवती होने का पता चला।
परिजनों के पूछने पर छात्रा ने उन्हें घटना के बारे में बताया। इस पर परिजनों ने राजस्व पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी हरीश सिंह के खिलाफ 3/4 पॉक्सो, आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/