सामने से आ रहे एक कंटेनर ट्रक से टकराई कार
इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: असम पुलिस की विवादित महिला सब-इंस्पेक्टर जूनमोनी राभा की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी कार को नागांव जिले में एक कंटेनर ने सामने से टक्कर मार। उस समय राभा कार में अकेली और सादे कपड़ों में थीं। ये हादसा कलियाबोर सब डिवीजन के जाखलाबंधा थाना क्षेत्र के सरुभुगिया गांव के पास हुआ।
जुनमोनी अपनी कार ख़ुद चला रही थीं। इस दौरान सामने से आ रहे एक कंटेनर ट्रक के साथ उनकी कार की आमने-सामने से टक्कर हुई जिसमें जुनमोनी की मौके़ पर ही मौत हो गई।
नौगांव जिले के मोरिकोलोंग पुलिस चौकी की प्रभारी के तौर पर काम कर रही जुनमोनी को बीते साल जून महीने में “आपराधिक साज़िश रचने” और “धोखाधड़ी करने” के उन्हीं आरोपों के तहत गिरफ़्तार किया गया था जिसके तहत उनके मंगेतर को गिरफ़्तार किया गया था।