Breaking News
ADR report
ADR report

एडीआर रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, कर्नाटक में 95 फीसदी MLA करोड़पति तो 55 फीसदी दागी

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: चुनाव से संबंधित आंकड़ों का विश्लेषण करने वाली एनजीओ एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) और कर्नाटक इलेक्शन वॉच (KEW) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के नव निर्वाचित 223 विधायकों के बारे में चौंकाने वाले आंकड़े जारी किए हैं। रिपोर्ट में विजेता उम्मीदवारों के आपराधिक मामले, गंभीर आपराधिक मामले और किस पार्टी में कितने करोड़पति विधायक जैसे आंकड़े साझा किए गए हैं। पूर्ण हलफनामों की अनुपलब्धता के कारण सर्वगणनगर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के केलाचंद्र जोसेफ जार्ज नाम के एक विजेता का विश्लेषण नहीं किया गया है।

97 प्रतिशत विधायक हैं करोड़पति

आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक विधानसभा के 97 प्रतिशत विधायक करोड़पति हैं। इस बार 223 विजयी उम्मीदवारों में से 217 (97 फीसदी) करोड़पति हैं। इनमें कांग्रेस के 134 में से 132 (99 फीसदी), बीजेपी के 66 में से 63 (96 फीसदी), जेडीएस के 19 में से 18 (95 फीसदी), सर्वोदय कर्नाटक पक्ष का 1, कल्याण राज्य प्रगति पक्ष का 1 और 2 निर्दलीय विजेता उम्मीदवार करोड़पति है।

सभी करोड़पति विजेता उम्मीदवारों में से 10 ऐसे हैं, जिनमें से प्रत्येक की घोषित संपत्ति 50 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये के बीच है। 31 नव निर्वाचित विधायकों में से हर एक की घोषित संपत्ति 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपये के बीच है और 180 विजयी उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनमें से प्रत्येक की घोषित संपत्ति 5 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

गंभीर आपराधिक मामलों वाले विजयी उम्मीदवार

71 (32%) विजयी उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की है। 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान विश्लेषण किए गए 221 विधायकों में से 54 (24%) विधायकों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की थी। इसके अलावा दागी विधायकों का आंकड़ा 37 प्रतिशत बढ़ा है। वही, 122 (55%) जीतने वाले उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है।

गौरतलब है कि 224 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 135, बीजेपी के 66, जेडीएस के 19, निर्दलीय 2, कल्याण राज्य प्रगति पक्ष और सर्वोदय कर्नाटक पक्ष के 1-1 विधायक ने जीत दर्ज की है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़ें
हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: ठेकेदारों ने PWD के एसई का किया घेराव, कहा- JE भारी सुविधा शुल्क की करता हैं डिमांड… जानिए पूरा मामला

अल्मोड़ा: सालों से लंबित बिलों का भुगतान नहीं होने व जेई के खिलाफ कार्यवाही की …