अल्मोड़ा: नगर के एलआर साह मोटर मार्ग में मोर्चरी के पास सड़क के बीचों बीच गिरे विशालकाय पेड़ को वुडकटर से काटकर हटा दिया गया है। आपदा व फायर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई।
दरअसल, शनिवार शाम अचानक तेज बारिश व हवाओ से एलआर साह मार्ग में पेड़ सड़क पर गिर गया था। जिसके उक्त मार्ग अवरुद्ध हो पड़ा। साथ ही कई वाहन जाम में फंसे रहे।
रात करीब 8 बजे जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल के नेतृत्व में आपदा व फायर टीम उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने वुडकटर से पेड़ को काटकर सड़क किनारे किया। जिसके बाद यह मार्ग यातायात के लिये सुचारू हुआ और लोगों ने राहत की सांस ली।
आपदा विभाग की टीम में सहायक कंसल्टैंट भुवन कांडपाल, रविंद्र सिंह मेर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।