Breaking News

Uttarakhand Board Result 2023: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी… परीक्षार्थी यहां करें चेक

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम गुरुवार को घोषित हो गया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट uaresult.nic.in में देख सकते हैं।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने सुबह 11 बजे बोर्ड सभागार में परीक्षाफल जारी किया।

10वीं में टिहरी के सुशांत ने किया टॉप

हाई स्कूल में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99% अंक प्राप्त कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

ब्रेकिंग

रामनगर – उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद का वर्ष 2023 का परीक्षाफल हुआ घोषित

हाईस्कूल

प्रथम – शशांक चन्द्रवंशी , टिहरी गढ़वाल

द्वितीय – आयुष सिंह रावत,
रोहित पांडेय

तृतीय – कुमारी शिल्पी,

तृतीय – शौर्य

: इंटर मीडिएट

प्रथम – तन्नू चौहान, जसपुर

द्वितीय – हिमानी उत्तरकाशी

तृतीय – राज मिश्रा, सितारगंज

इस बार हाईस्कूल में संस्थागत और व्यक्तिगत एक लाख, 32 हजार, 115 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में एक लाख, 27 हजार, 844 परीक्षार्थी शामिल हुए। मूल्यांकन कार्य 15 से 29 अप्रैल के बीच किया गया।

10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट uaresult.nic.in में देख सकते हैं। इसके आलावा ubse.uk.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं।

 

 

हमसे whatsapp पर जुड़ें
हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

दशहरा महोत्सव अल्मोड़ा में इस बार नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, समिति ने इस वजह से किया फैसला, पढ़ें पूरी खबर  

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी के ऐतिहासिक और प्रसिद्ध दशहरा महोत्सव में इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं …