पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
अल्मोड़ा: जिले के भिकियासैंण से एक बड़ी खबर है। जहाँ एक शख्स का शव संदिग्धावस्था में पेड़ पर लटका मिला। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से विरेन्द्रनगर सुरखेत, नेपाल निवासी शेर बहादुर(35) पुत्र डिल बहादुर अपने परिवार केके साथ किनारी बाजार के एक मकान में किराए पर रहता था। देर रात कमरे से कुछ दूरी पर शेर बहादुर पेड़ पर लटका मिला।
भिकियासैंण चौकी पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। शव को फंदे से नीचे उतार सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचायतनामा मि कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत अस्पताल भेजा दिया।
शेर बहादुर दिहाड़ी मजदूरी करता था। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
चौकी इंचार्ज मदन मोहन जोशी ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक के स्वजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है। पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है।