Breaking News
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Summer Vacation 2023: सरकारी स्कूलों में बढ़ी गर्मी की छुट्टी… अब इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: सूबे के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए एक खुशखबरी है। भीषण गर्मी को देखते हुए सरकारी स्कूलों में छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है। ग्रीष्मकालीन अवकास को आगे बढ़ाए जाने को लेकर सचिव प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी किया है।

उत्तरप्रदेश में पहले सरकारी स्कूल 15 जून तक खुलने थे। लेकिन, अब सरकारी स्कूलों में 26 जून तक गर्मी की छुट्‌टियां रहेंगी। यूपी सरकार की ओर से पहले 20 मई से 15 जून तक सरकारी स्कूलों में छुटि्टयों की घोषणा की गई थी। लेकिन, भीषण गर्मी के बीच बच्चों के स्वास्थ्य को देखते सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से यूपी के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है।

गर्मी की छुटि्टयां 20 मई से 15 जून तक 27 दिन और सर्दी की छुटि्टयां 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक 15 दिन निर्धारित हैं। हालांकि, अब गर्मी की छुटि्टयों को रिवाइज कर दिया गया है। अब समर वैकेशन 38 दिनों की हो गई है। सरकारी स्कूलों में 27 जून से एक बार फिर कक्षाओं के आयोजन की तैयारी की गई है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

‘एक पेड़ मां के नाम’ पर BJP हवालबाग मंडल की पहल… कसून बूथ में लगाए पौंधे

अल्मोड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत …