Breaking News

बड़ी खबर: भाई की जगह परीक्षा दे रहा युवक गिरफ्तार, नकल विरोधी कानून के तहत मुकदमा दर्ज

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से कराई गई वन दारोगा भर्ती की लिखित परीक्षा में एक अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को कक्ष निरीक्षक ने पकड़ लिया। मामला हरिद्वार जिले के ज्वालापुर के सीतापुर स्थित राजकीय इंटर कालेज में बने परीक्षा केंद्र में सामने आया। प्रदेश में हाल ही में बने नकल विरोधी कानून व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके भाई की तलाश की जा रही है।

Uksssc द्वारा आयोजित उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती परीक्षा में युवक अपने भाई राहुल सैनी के स्थान पर परीक्षा केन्द्र इंटर कॉलेज सीतापुर ज्वालापुर में परीक्षा देने पहुंचा था। लेकिन एडमिट कार्ड और भरे गए फॉर्म की जांच करने पर युवक पकड़ा गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रदेश में नकल विरोधी कानून बनने के बाद पहला मुकदमा ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज किया गया है। यह मुकदमा अंकित सैनी नाम के युवक के खिलाफ दर्ज किया गया है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

 

Check Also

Road Accident:: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, दो शिक्षकों की मौत

इंडिया भारत न्यूज डेस्क। उत्तराखंड से एक दुखद खबर सामने आई है। घर जा रहे …