Breaking News

लोधिया क्षेत्र में चलाया गया स्वच्छता अभियान, लोगों को सफाई के प्रति किया जागरूक

अल्मोड़ा: हवालबाग विकासखंड के चौसली, लोधिया क्षेत्र में वन विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों व आस पास के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने काफी मात्रा में कूड़ा व प्लास्टिक ए​कत्रित कर उसे निस्तारित करने को भेजा।

इस दौरान वन​ विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को स्वच्छता प्रति जागरूक किया गया। इस अभियान में भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम सिंह लटवाल, सरपंच जगदीश लटवाल व ग्रामीण महिला उत्थान समिति के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।

भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेम सिंह लटवाल ने लोगों को पर्यावरण के संरक्षण व संवर्द्धन के बारे में जागरूक किया। गांवों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है। ताकि लोग स्वच्छता व पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरूक हो सके।

इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी दिनकर जोशी, जीवन राम, पूनम पतं, राजेंद्र, पवन समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …