Breaking News

अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा में प्रतिभाग करने नीलिमा जर्मनी रवाना

अल्मोड़ाः बाल अधिकार कार्यकर्ता, JJB बोर्ड सदस्य और अमन कार्यकर्ता नीलिमा ​भट्ट बाल अधिकारों पर कार्य करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था ‘टेरे डेस होम्स’ टीडीएच (terre des hommes) द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा में भाग लेने के लिए जर्मनी रवाना हो गई है।

प्रतिनिधि सभा में विभिन्न देशों के 42 प्रतिनिधि चुने जाते हैं जो इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस प्रति​निधि सभा के लिए दक्षिण ​एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया, अफ्रीका, दक्षिणी अमेरिका तथा यूरोप देशों से प्रति​निधि चुने जाते हैं। हर साल यह प्रतिनिधि सभा आयोजित होती है। जो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों के लिए प्रस्तावित कार्यक्रमों और अभियानों पर निर्णय लेती है। इस बार की तीन दिवसीय प्रतिनिधि सभा 23, 24 और 25 जून को जर्मनी के ओसना ब्रुक में आयोजित होगी। नीलिमा भट्ट इसमें हिमालय इकोलॉजी को लेकर अपना प्रस्तुतिकरण देंगी।

इस ​प्रतिनिधि मंडल में भारत से प्रतिभाग करने वाली अमन संस्था ऐसी पहली संस्था है जिसे इसमें प्रतिभाग करने का दोबारा मौका मिला है। इससे पहले वर्ष 2013 में अमन के मुख्य कार्यकारी रघु तिवारी और अब बाल अधिकार कार्यकर्ता नीलिमा भट्ट को प्रतिभाग करने का मौका मिला है।

नीलिमा भट्ट अमन संस्था से जुड़ी है। बच्चों के लिए विभिन्न अभियानों में सक्रिय रूप से कार्य करने वाली नीलिमा इससे पहले बाल कल्याण समति की सदस्य भी रह चुकी है और वर्तमान में किशोर न्याय बोर्ड(juvenile justice board) की सदस्य हैं। पिछले दो साल से वह विभिन्न माध्यमों से इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा के लिए आन लाइन रूप से कार्यक्रमों में शिरकत कर रही हैं। उन्होंने बच्चों और किशोरियों के कल्याण और सुरक्षा के लिए विभिन्न स्तर पर कई प्रयास किए हैं। इस बार इस प्रतिनिधि सभा में उन्हें हिमालयी इकोलॉजी को लेकर अपना प्रस्तुतिकरण देना है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …