Breaking News

Almora: CM धामी बोले- ‘जीरो बजट हेल्थ इंश्योरेंस है योग’… लमगड़ा तहसील के भवन निर्माण समेत की ये घोषणाएं

अल्मोड़ाः विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। जहां सीएम ने सैकड़ों स्कूली बच्चों, योग प्रशिक्षकों समेत अन्य लोगों के साथ योग किया। इस दौरान सीएम ने जागेश्वर विधानसभा के लिए 54 करोड़ से अधिक लागत की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। साथ ही जागेश्वर विधानसभा अंतर्गत लमगड़ा तहसील के भवन का निर्माण कार्य किए जाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आदिकाल से ऋषि-मुनियों और आम जनमानस की आस्था का केंद्र रहा जागेश्वर धामए देवभूमि की आध्यात्मिक यात्रा का सबसे अहम पड़ाव है। इस भूमि में ऐसी शक्ति है जो सदियों से जन.जन में एक नई ऊर्जा का संचार कर रही है। उन्होंने कहा कि आज मुझे बाबा जागेश्वर के चरणों में शीश नवाने का सुअवसर प्राप्त हुआ यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए योग पूजा.पाठ नहीं बल्कि ज्ञान रूपी प्राचीन धरोहर है। कहा कि योग शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक, धार्मिक और सांस्कृतिक इन पांचों क्षेत्रों का समुच्चय है। उन्होंने कहा कि योग से जहां एक ओर बीमारियों पर नियंत्रण होता है वही, दूसरी ओर उनका समन भी होता है। उन्होंने कहा कि योग जीरो बजट हेल्थ इंश्योरेंस है।

सीएम धामी ने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए सरकार जल्द ही बड़ा कदम उठाएगी। नशे के बड़े सौदागरों की धरपकड़ कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही सख्त कानून बनाने की दिशा में सरकार आगे बढ़ेगी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मंदिर माला मिशन के जागेश्वर धाम की सड़कों का चौड़ीकरण, भवनों का नवनीकरण, हैलीपेड समेत कई विकास कार्य जल्द शुरू होंगे। जिसका मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है।

आपको बता दे कि विश्व योग दिवस के अवसर पर जिले में मुख्य रूप से दो स्थानों जागेश्वर धाम व सूर्य मंदिर, कटारमल में राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जागेश्वर में आयोजित हुए राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक डॉ. मंजू उपाध्याय ने सभी योग साधकों को योग के विभिन्न आसान कराए।

योग कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री ने जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। जिसके बाद सीएम ने जागेश्वर स्थित भंडारा स्थल में जूना अखाड़ा के स्वामी यतीन्द्र गिरी द्वारा आयोजित भंडारे में भी प्रसाद वितरण किया तथा प्रसाद ग्रहण किया।

शिलान्यास-

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत जिले में 2698 लाख की योजनाओं का शिलान्यास एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत परंपरागत जल स्रोतों के संवर्द्धन तथा जल संरक्षण के लिए 683.99 लाख की संरचना एवं योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

लोकार्पण-

प्रधानमंत्री कृषि योजना 2.0 जिले में अंतर्गत परंपरागत जल स्रोतों के संवर्द्धन एवं संरक्षण के लिए 769 लाख रुपए की संरचनाओं एवं कार्यों का लोकार्पण किया गया। साथ ही महात्मा गांधी नरेगा योजना में जिले के अंतर्गत परंपरागत जल स्रोतों के संवर्द्धन तथा जल संरक्षण के लिए 1308.96 लाख रुपए की संरचना एवं कार्यों का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।

सीएम धामी ने की ये घोषणाएं-

जागेश्वर विधानसभा के अंतर्गत लमगड़ा में तहसील भवन का निर्माण किया जाएगा।
वृद्ध जागेश्वर कोटेश्वर मोटर मार्ग पर डामरीकरण का कार्य किया जाएगा।
पेब्शाल-भेटाडांगी-बमनस्वाल मोटर मार्ग का डामरीकरण किया जाएगा।
डोल-शहरफाटक-भाबू बसगांव रोड की कटिंग एवं डामरीकरण का कार्य किया जाएगा।
बसगांव से बिराड़ ल्वाली मोटर मार्ग का निर्माण कार्य किया जाएगा।
राउमा कन्या विद्यालय मन्या डूंगरा का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रघुवर दत्त जोशी के नाम पर किया जाएगा।
शौकियाथल से लछनाखाली होते हुए जटा गंगा तक मोटर मार्ग का निर्माण किया जाएगा।
गांधी इंटर कॉलेज पनुवानौला में जीव विज्ञान वर्ग की मान्यता दी जाने की घोषणा।

इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, विधायक जागेश्वर मोहन सिंह मेहरा, रानीखेत के विधायक प्रणोद नैनवाल, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, जिला महामंत्री भाजपा धर्मेंद्र बिष्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश भट्ट, मंडल अध्यक्ष हरीश प्रसाद, सचिव आयुष विभाग पंकज कुमार पांडे, अपर सचिव विजय जोगदंडे, आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी विनीत तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु, मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह, एडीएम सी.एस मर्तोलिया, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कटारमल सूर्य मंदिर में हुआ कार्यक्रम

कोसी कटारमल सूर्य मंदिर में जिला प्रशासन व आयुष विभाग के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख हवालबाग बबीता भाकुनी ने कहा कि योग हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। यही वजह है कि लोग इसे लगातार अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना रहे हैं। इसे करने से केवल शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक तौर पर भी कई सारे फायदे पहुंचते हैं।

इस अवसर पर आयुष विभाग की डॉ. रंजनी बाला ने मौजूद सभी लोगों को मकरासन, भुजंग आसन, शलभ आसन, कपाल भांति, प्राणयाम, अनुलोम, विलोम, शीतली प्रणायम, भ्रामरी, ध्यान सहित अनेक योग क्रियाएं मौजूद लोगों को कराई।

इस अवसर पर सीओ आईटीबीपी अनिल सिंह बिष्ट, परियोजना निदेशक भूपेन्द्र सिंह, तहसीलदार कुलदीप पाण्डे, जिला समाज कल्याण अधिकारी अराधना त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष संजय बिष्ट, आयुष विभाग की डॉ. अनुकम्मपा त्यागी, डॉ. रिया चौहान, डॉ. संदीप परिवाल, डॉ. फरभू खम्पा सहित अनेक आम नागरिकों जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों, आईटीबीपी के जवानों सहित आम जनमानस ने इस योग कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया और योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …