Breaking News

उत्तराखंडः पूर्व प्रधान के पति को पीटा…. चार लोग गिरफ्तार

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा

इंडिया भारत न्यूज डेस्कः दिल्ली से उत्तराखंड आए चार कावड़ियों ने पूर्व ग्राम प्रधान के पति को बुरी तरह पीट दिया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा और चारों कावड़ियों को घेर लिया। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और बाद में चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

मामला उत्तराखंड के टिहरी जिले का है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश-उत्तरकाशी राजमार्ग पर आगराखाल में पूर्व प्रधान चमनी देवी के पति कमल सिंह रावत अपनी दुकान चलाते है रविवार शाम करीब 5 बजे आगरखाल भिन्नू गधेरे के पास स्थित किशोर सिंह रावत की दुकान में दिल्ली निवासी चार यात्री पहुंचे। इस दौरान कमल सिंह के साथ चारों कांवड़ियों की लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई।

मामला इतना बढ़ गया कि कांवड़ियों ने कमल सिंह से मारपीट शुरू कर दी। जिससे कमल सिंह घायल हो गये। जिन्हें 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया।

स्थानीय व्यक्ति से मारपीट के बाद वहां के ग्रामीणों ने चारों कांवड़ियों को घेर लिया और हंगामा शु़रू हो गया। ग्रामीण हाईवे जाम करने का प्रयास करने लगे। किसी तरह पुलिस ने ग्रामीणों को शांत किया।

पूर्व प्रधान चमनी देवी की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। देर रात चारों यात्री अमर कुमार पुत्र संजय निवासी मजनू का टीला पंजाबी बस्ती थाना सिविल लाइन दिल्ली, अमन कुमार पुत्र राजेश निवासी, मजनू का टीला पंजाबी बस्ती थाना सिविल लाइन दिल्ली, किशन पुत्र शेरू निवासी मजनू का टीला अरूणा नगर सिविल लाइन दिल्ली और सूरज पुत्र सूजन निवासी अरूणा नगर मजनू का टीला थाना सिविल लाइन दिल्ली के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया।

नरेंद्रनगर थाना के निरीक्षक पंकज देवरानी ने बताया कि चारों को न्यायालय में पेश किया गया है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …