Breaking News

अल्मोड़ा: मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक… कसार देवी मंदिर पहुंच लिया आशीर्वाद

अल्मोड़ा: शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल(Minister Prem Chandra Agarwal) बुधवार शाम सर्किट हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने नगर निकाय, प्राधिकरण, शहरी विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नगर निकायों से संबंधित स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, टैक्स वसूली जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की।

कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मानसून सीजन में जलभराव जैसी जगहों पर मच्छरों के कारण डेंगू तथा मलेरिया जैसी विभिन्न बीमारियों का खतरा बना रहता है, इसलिए सभी अधिशासी अधिकारी अपने अपने निकाय क्षेत्र में लगातार कीटनाशकों का छिड़काव निरंतर करे। बड़े तथा छोटे सभी प्रकार के नालों की निरंतर सफाई करनी सुनिश्चित करें।

मंत्री ने कहा ​कि जिस वार्ड में कीटनाशक का छिड़काव किया जाता है, वहां के जनप्रतिनिधियों को अवश्य अवगत कराया जाए तथा निरंतर इसकी रिपोर्ट तैयार की जाए। पीएम स्वनिधि योजना के तहत उन्होंने निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष वेंडरों को चयनित करना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान उन्होंने सभी निकाय के अधिकारियों से कूड़ा निस्तारण तथा कूड़ा उठान आदि की भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि निकायों की आय बढ़ाने के प्रयास किए जाए।

बैठक के बाद मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भाजपा के पदाधिकारियों के साथ शिष्टाचार भेंट की। जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।

भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने व बैठक के बाद मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कसार देवी मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया तथा प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर में दर्शन के बाद वह बिनसर के लिए रवाना हो गए।

बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, जिलाधिकारी विनीत तोमर, अपर जिलाधिकारी सी.एस मर्तोलिया, भाजपा जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट समेत भाजपा के अन्य पदाधिकारी सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

दशहरा महोत्सव अल्मोड़ा में इस बार नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, समिति ने इस वजह से किया फैसला, पढ़ें पूरी खबर  

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी के ऐतिहासिक और प्रसिद्ध दशहरा महोत्सव में इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं …