Breaking News
tabadla
tabadla

उत्तराखंड-(बड़ी खबर): SSP ने किए तबादले… कई थाना इंचार्ज व इंस्पेक्टरों का बदला प्रभार

निरीक्षक नंद किशोर बने प्रभारी एसओजी

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में तबादलों का दौर जारी है। एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बड़ा फेरबदल करते हुए 3 थानाध्यक्ष के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए 5 निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। लंबे समय बाद एसएसपी ने निरीक्षकों के तबादले किए है।

निरीक्षक मुकेश त्यागी को प्रभारी एसओजी से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला भेजा गया है। जबकि निरीक्षक नंदकिशोर भट्ट को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला से प्रभारी एसओजी बनाया गया।

वही, निरीक्षक विद्या भूषण नेगी को प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली से एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय भेजा गया है। निरीक्षक राकेश गुसाईं को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली बनाया गया है। राकेश गुसांई का कुछ समय पहली तबादला पर्वतीय जिले में हुआ था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते वह कुछ दिन पहले ही देहरादून आए थे।

निरीक्षक राजेश शाह को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला में तैनात राजेश शाह को प्रभारी निरीक्षक डालनवाला में तैनात किया है।

यहां देखें लिस्ट

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

दशहरा महोत्सव अल्मोड़ा में इस बार नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, समिति ने इस वजह से किया फैसला, पढ़ें पूरी खबर  

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी के ऐतिहासिक और प्रसिद्ध दशहरा महोत्सव में इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं …