Breaking News

Almora: 10 गोल करने वाले फुटबॉल खिलाड़ी करन सैरोट को किया सम्मानित, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा: एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन जनपद इकाई द्वारा शुक्रवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाले फुटबॉल खिलाड़ी करन सैरोट को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट व वित्त अधिकारी जगदीश सिंह बिष्ट मौजूद रहे। शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने करन की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला जो पुणे में खेला गया था। जिसमें करन सैरोट ने 10 गोल दागकर अपनी टीम को विजेता बनाया था। इस उपलब्धि से उन्होंने प्रदेश व शिक्षा विभाग का नाम रोशन किया है।

करन वर्तमान में खण्ड शिक्षा अधिकारी, भैंसियाछाना कार्यालय में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है। करन की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जुलाई को नई दिल्ली में उन्हें सम्मानित किया। उनकी इस उपलब्धि से शिक्षा विभाग में खुशी की लहर है।

करन ने फुटबॉल में अपनी शुरूआत साल 2005 से अपने कोच डेरेक पीटरसन के नेतृत्व में की। वर्तमान में भारत के फुटबॉल के शीर्षस्त क्लब मोहन बागान द्वारा करन सैरोट को आमंत्रित किया गया है।

इस मौके पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुरेश चन्द्र जोशी, देवेन्द्र पाठक, राजन सिंह नेगी, दीपिका मिश्रा, विजय कुमार पाठक, दुर्गा नेगी, पंकज कुमार जोशी, दिनेश चन्द्र, देवेन्द्र सिंह नेगी, हयात जम्याल, गोविन्द मेहता, दीप चन्द्र पाण्डे, जगदीश सोनाल, पान सिंह मेर, कमल बिष्ट, बलवन्त सिंह तड़ागी, भुवन चन्द्र जोशी, भुवन सांगा, त्रिलोक सिंह, विशाल राणा, सुरेन्द्र कुमार, हेमन्त भण्डारी समेत कई कार्मिक मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …