Breaking News

तय दिहाड़ी से परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल, कलक्ट्रेट में गरजे मजदूर

-डीएम को ज्ञापन सौंप दिहाड़ी बढ़ाने की उठाई मांग

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में मजदूर ट्रेड यूनियन ने दिहाड़ी बढ़ाने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन देकर दिहाड़ी बढ़ाने की मांग की है।

मजदूरों ने कहा कि महंगाई के इस दौर में मिस्त्री को मिलने वाली 700 रुपये दिहाड़ी और मजदूर को मिलने वाली 500 रुपये दिहाड़ी से परिवार का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने पिथौरागढ़ के कुछ ठेकेदारों पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप भी लगाया।

मजदूर यूनियन के अध्यक्ष चंचल राम के नेतृत्व में कई मजदूर कलक्ट्रेट पहुंचे और धरना-प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा। मजदूरों ने कहा कि कुछ समय पूर्व नगर पालिका ने मिस्त्री और हेल्पर की दिहाड़ी तय कर दी है। जो दिहाड़ी तय की गई है उससे परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है।

चंचल राम ने कहा कि जब नगर पालिका ने मजदूरी तय की उस समय मजदूरों को बुलाया भी नहीं गया। इस संबंध में उन्होंने पालिकाध्यक्ष और ईओ से भी बात की लेकिन उनकी बातों को नहीं सुना गया। उन्होंने मजदूरों की दिहाड़ी 500 से बढ़ाकर 650 करने और मिस्त्री की दिहाड़ी 700 से बढ़ाकर 850 करने की मांग की है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

दशहरा महोत्सव अल्मोड़ा में इस बार नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, समिति ने इस वजह से किया फैसला, पढ़ें पूरी खबर  

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी के ऐतिहासिक और प्रसिद्ध दशहरा महोत्सव में इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं …