Breaking News

पौधें लगाना व उनकी सुरक्षा बेहद जरूरी, वन पंचायत जाखसौड़ा में विभिन्न प्रजाति के पौधों का किया रोपण

अल्मोड़ा: हरेला महोत्सव के अवसर पर सिविल सोयम गणनाथ रेंज के अनुभाग कपड़खान के अन्तर्गत वन पंचायत जाखसौड़ा में वन क्षेत्राधिकारी पूरन चन्द्र तिवाड़ी के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर उपस्थित वन क्षेत्राधिकारी पूरन चन्द्र तिवाड़ी ने कहा कि आज की वनो की व पर्यावरण की परिस्थिति को देखकर वनों में पेड़ लगाना व उनकी सुरक्षा करना बेहद जरूरी है, तभी हम लोग व वन्य जीव सुरक्षित रह पाएंगे।

इस अवसर पर उपस्थित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हर्ष सिंह पिलख्वाल व सरपंच वन पंचायत ज़ाखसौड़ा दिनेश पिलख्वाल ने कहा कि आज दिन प्रतिदिन पर्यावरण दूषित हो रहा है। जिसके चलते पौधारोपण जरूरी है।

पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोविंद पिलख्वाल ने कहा कि दैवी आपदा के कारण नुकसान को देखते हुए वनों व अपने घरों के आस पास पौधे लगाना बेहद जरूरी हो गया है

इस हरेला महोत्सव में द हंस फाउंडेशन के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। हंस फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि वन विभाग के सहयोग से करीब 10 हज़ार पौधों का रोपण किया जा रहा है और द हंस फाउंडेशन के द्वारा स्कूलों मे ‘मेरा पेड़, मेरा दोस्त’ अभियान शुरू किया जा रहा है। रोपित पौधों पर महिलाओं द्वारा सांकेतिक रूप से रक्षा सूत्र बांध कर उनकी सुरक्षा की जिमेदारी स्वयं ली जा रही है। स्थानीय ईष्ट देवताओ के नाम पर वनों का नामकरण करके आने वाली पीढ़ी को वन एवं पर्यावरण सरंक्षण की जानकारी दी जा रही है।

इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी पूरन चन्द्र तिवाड़ी, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोविंद पिलख्वाल, सरपंच वन पंचायत दिनेश पिलख्वाल, पूर्व प्रधान हर्ष सिंह के अलावा वन दरोगा मोहन बिष्ट वन दरोगा मनोज बिष्ट, वन दरोगा जीवन सिंह बोरा, वन विट अधिकारी मनोज कांडपाल, इंद्रा गोस्वामी, ग्राम प्रधान धना पिलख्वाल, कमला पिलख्वाल, नन्दा देवी, सुरेश कांडपाल, अनीता कनवाल, सोल्जर बोर्ड ब्लॉक प्रतिनिधि रघुवर सिंह , मनोज पिलख्वाल, अर्जुन सिंह गोपाल सिंह, आनंद सिंह, अनिल राम, पवन आर्या, मोहन राम, कुन्दन सिंह, सुंदर राम, इन्द्र सिंह, गोविन्द राम, मनीष आर्या के अलावा हंस फाउंडेशन कि ब्लॉक समन्वय अनीता कनवाल, मोटीवेटर महेश पंत, कमल, सुशील काण्डपाल, दीपक ओली, फॉरेस्टर महेश पांडे, अनुप आदि मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …