Breaking News

जागेश्वर में श्रावणी मेले का आगाज, सांसद अजय टम्टा ने किया शुभारंभ

अल्मोड़ा: प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में हरेला पर्व से श्रावणी मेले का आगाज हो गया है। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय टम्टा ने मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, जिलाधिकारी व अध्यक्ष जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति विनीत तोमर मौजूद रहे। मेले के शुभारंभ अवसर पर कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सांसद अजय टम्टा ने सभी प्रदेशवासियों को श्रावणी मेला एवं हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मानसखंड मंदिर माला में जागेश्वर को रखा गया है तथा मास्टर प्लान के तहत जागेश्वर का विकास किया जाएगा।

सांसद टम्टा ने कहा कि जागेश्वर राज्य ही नहीं सम्पूर्ण देश में प्रसिद्ध धाम है। देश विदेश से लोग यहां श्रद्धा के साथ आकर शीश झुकाते हैं। उन्होंने कहा कि मेले को भव्य बनाने के लिए जिलाप्रशासन तथा मंदिर समिति पूरे मंतव्य से तथा पूरी श्रद्धा से जुटी हुई है।

जिलाधिकारी व अध्यक्ष मंदिर समिति विनीत तोमर ने श्रावणी मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि मेले के दौरान श्रृद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए साफ सफाई, कूड़ा प्रबंधन, पेयजल व्यवस्था तथा ट्रैफिक नियंत्रण की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। मेला अवधि के दौरान जल संस्थान द्वारा पेयजल व्यवस्था के लिए टैंकर के द्वारा भी उपलब्धता सुनिश्चित की गई है तथा पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था में 7 कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

इस दौरान जागेश्वर परिसर में भंडारा स्थल के किनारे सभी अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया। साथ ही लोगों से वृक्षारोपण कर प्रकृति के संरक्षण की अपील की।

इस दौरान उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान, प्रबंधक जागेश्वर मंदिर समिति ज्योत्सना पंत, बीजेपी जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, पुजारी प्रतिनिधि पंडित नवीन चन्द्र भट्ट, पूर्व प्रबंधक प्रकाश भट्ट, भगवान भट्ट, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख योगेश भट्ट, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम प्रसाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश प्रसाद, भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजन जोशी, मंडल अध्यक्ष दयाल पांडेय, दुर्गा पालीवाल, हरिमोहन समेत कई लोग मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …