Breaking News

Almora: विवेकानन्द इण्टर कॉलेज में मनाया जा रहा हरेला सप्ताह, छात्रों को बताया प्रकृति संरक्षण का महत्व

अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड का लोक पर्व हरेला त्योहार सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इसे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में प्रकृति संरक्षण के पर्व के रूप में भी जाना जाता है।

विवेकानन्द इण्टर कॉलेज रानीधारा में 18 जुलाई से 24 जुलाई तक हरेला सप्ताह मनाया जा रहा है। मंगलवार यानी आज स्कूल के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने विद्यालय स्टाफ व छात्रों के साथ मिलकर परिसर में वृक्षारोपण अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर प्रकृति को हरा-भरा करने के संदेश देने का सार्थक प्रयास किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें प्रकृति संरक्षण का महत्व समझाया।

वृक्षारोपण के सफल आयोजन में सभी शिक्षक व कर्मचारियों का सहयोग रहा।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …