Breaking News

चमोली हादसा: अब तक 16 लोगों की मौत, सामने आई मृतकों की लिस्ट.. सीएम धामी आधे रास्ते से वापस लौटे

चमोली: चमोली में हुए हृदयविदारक घटना से पूरा प्रदेश हिल गया। इस हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। एक साथ इतनी लोगों की मौत के बाद माहौल गमगीन है। वही, हादसे के बाद मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। घटना में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई।

 

वहीं, सीएम धामी चमोली के लिए रवाना हो गए थे। लेकिन मौसम खराब होने के कारण उनका हेलीकॉप्टर टिहरी से वापस लौट गया। अब सीएम एम्स में झुलसे हुए लोगों को देखने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें

Uttarakhand-(Big breaking): करंट लगने से दारोगा समेत 16 की मौत; CM ने दिए जांच के आदेश

 

मृतकों की लिस्ट आई सामने-

उप निरीक्षक प्रदीप रावत, चौकी पीपलकोटी
होमगार्ड मुकंदे राम, पुत्र श्यामदास, निवासी हरमानी चमोली, उम्र 55
होमगार्ड गोपाल, पुत्र माधव सिंह, निवासी ग्राम रूपा चमोली, उम्र 57 वर्ष
होमगार्ड सोबत लाल, निवासी ग्राम पाडुली
सुमित, पुत्र स्वर्गीय चंद्र सिंह अस्वाल, निवासी ग्राम
रांगतोली, चमोली, उम्र 25 वर्ष
सुरेंद्र, पुत्र विजय लाल, निवासी हरमानी चमोली उम्र उम्र 33
देवी लाल, पुत्र असील दास, निवासी हरमानी , उम्र 45 वर्ष
योगेंद्र सिंह, पुत्र महिपाल सिंह, निवासी हरमानी
सुरेंद्र सिंह रावत, पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह, निवासी हरमानी उम्र 38 वर्ष
मनोज कुमार, निवासी हरमानी, उम्र 38 वर्ष
सुखदेव, पुत्र एलम दास, ग्राम रंगतोली चमोली उम्र 33 वर्ष
प्रमोद कुमार, पुत्र सुदामा लाल, निवासी हरमानी
दीपू कुमार, पुत्र महेंद्र लाल, निवासी हरमानी , उम्र- 33
महिपाल, पुत्र दुर्लप सिंह, निवासी ग्राम रंगतोली, उम्र- 60 वर्ष
विपिन,पुत्र सोबत, निवासी पाटोली गोपेश्वर, उम्र 26 वर्ष

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …