अल्मोड़ा: छुट्टी पर घर आये एक युवक ने फांसी के फंदे में झूल आत्महत्या कर ली। युवक के इस खौफनाक कदम से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्याल्दे तहसील के ग्राम चचरोटी निवासी नवीन सिंह (29) पुत्र बचे सिंह घर मे अपने कमरे में फांसी का फंदे में लटककर अपनी जान दे दी। घटना के दौरान परिजन घर पर नहीं थे। बाद में जब वह घर पहुंचे तो नवीन फंदे पर लटका मिला।
नवीन को फंदे पर लटका देख स्वजनों की चीख़ पुकार निकल पड़ी। आस पास के लोग वहां पहुंचे। किसी तरह नवीन को फंदे से उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भिकियासैंण ले गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक उत्तरकाशी स्थित कंपनी में नौकरी करता था, दो माह के अवकाश पर वह घर आया था। मृतक की एक बेटी है।
सूचना के बाद चौकी प्रभारी एसआई विजय सिंह टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौप दिया है।
India Bharat News Latest Online Breaking News