Breaking News
CDO Akanksha Konde
CDO Akanksha Konde

अल्मोड़ा: CDO आकांक्षा कोंडे ने संभाला पदभार, बताईं प्राथमिकताएं

अल्मोड़ा: जिले की नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी IAS आकांक्षा कोंडे(IAS Akanksha Konde) ने पदभार ग्रहण कर लिया है। वह जिले की 24वीं मुख्य विकास अधिकारी है।

सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए योजनाओं का सही तरह से क्रियान्वयन करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य होंगे, उनकी गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा तथा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली समस्याओं के निदान करने का प्रयास किया जाएगा।

सीडीओ आकांक्षा कोंडे 2018 बैच की आईएएस अफसर है। इससे पहले वह महाप्रबंधक, सिडकुल हरिद्वार के पद पर तैनात थी।

गौरतलब है कि बीते 30 जून को शासन द्वारा IAS-PCS अफसरों के तबादले किये गए थे। जिसमें अल्मोड़ा सीडीओ अंशुल सिंह का स्थानांतरण उपाध्यक्ष, हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के पद पर कर दिया गया था।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …