अल्मोड़ा: जिले की नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी IAS आकांक्षा कोंडे(IAS Akanksha Konde) ने पदभार ग्रहण कर लिया है। वह जिले की 24वीं मुख्य विकास अधिकारी है।
सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए योजनाओं का सही तरह से क्रियान्वयन करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य होंगे, उनकी गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा तथा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली समस्याओं के निदान करने का प्रयास किया जाएगा।
सीडीओ आकांक्षा कोंडे 2018 बैच की आईएएस अफसर है। इससे पहले वह महाप्रबंधक, सिडकुल हरिद्वार के पद पर तैनात थी।
गौरतलब है कि बीते 30 जून को शासन द्वारा IAS-PCS अफसरों के तबादले किये गए थे। जिसमें अल्मोड़ा सीडीओ अंशुल सिंह का स्थानांतरण उपाध्यक्ष, हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के पद पर कर दिया गया था।