Breaking News
Death
Death, प्रतीकात्मक फोटो

बड़ी खबर: होटल के कमरे में मिला अधिकारी का शव, जांच में जुटी पुलिस

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: तहसीलदार कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात कर्मचारी तहसील मार्ग के एक होटल में बेहोशी की हालत में मिला। होटल कर्मियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। 108 एंबुलेंस के माध्मय से उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात 59 वर्षीय गोपाल सिंह अधिकारी पुत्र केसर सिंह, निवासी कमलवागांजा कबडालपुर हल्द्वानी हाल निवासी बागेश्वर एक होटल में रह रहे थे। जो अपने कमरे में बेहोशी की हालत में मिले। होटल कर्मियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच तहसील कर्मी भी मौके पर पर पहुंचे। रात 10 बजे उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषत कर दिया।

कोतवाल बागेश्वर नेगी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Almora:: पाटिया में पौने घंटे तक खेली गई बग्वाल, सैकड़ों ग्रामीण इस ऐतिहासिक पाषाण युद्ध के बने गवाह

अल्मोड़ा। हवालबाग व ताकुला विकासखंड के बीच स्थित ऐतिहासिक गांव पाटिया में गोवर्धन पूजा के …