अल्मोड़ा: सांस्कृतिक व ऐतिहासिक नगर अल्मोड़ा में समय-समय पर मेले व महोत्सव का आयोजन होता है। नगर व्यापार मंडल ने इन मेलों व महोत्सव में बाहरी व्यवसायियों को दुकानें व सेल नहीं देने की मांग की है।
नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गुरुवार को उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा कि अल्मोड़ा सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहर है। यहां आयोजित होने वाले मेलों व महोत्सव के दौरान बड़े-बड़े बाजार व बाहरी लोगों की दुकानें लगाई जाती है।
व्यापार मंडल ने आपत्ति जताते हुए जिला प्रशासन से मेलों व महोत्सवों में बाहरी लोगों को दुकाने आवंटित नहीं करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों से व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिससे व्यापारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन देने वालों में नगर व्यापार मंडल, अध्यक्ष सुशील साह, महासचिव मयंक बिष्ट, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रतेश पांडे, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, उपसचिव राहुल बिष्ट, अमन नज्जौन आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे।