इंडिया भारत न्यूज डेस्क: मणिपुर हिंसा के बीच दो आदिवासी महिलाओं को नग्न परेड कराने मामले में गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है। मामले का संज्ञान लेने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि बर्बर घटना के दोषियों को नहीं छोड़ा जाएगा।
साथ ही केंद्र भी सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में हलफनामा दाखिल करेगी। इसमें वह वायरल वीडियो मामले की सुनवाई मणिपुर से बाहर कराने का अनुरोध करेगा।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, शीर्ष सरकारी सूत्र ने कहा कि जिस मोबाइल फोन से मणिपुर की महिलाओं का वायरल वीडियो शूट किया गया था, उसे बरामद कर लिया गया है और वीडियो शूट करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वही, मणिपुर में 35000 हजार अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है।