अल्मोड़ा: मोहर्रम के अवसर पर शहादते इमाम हुसैन की याद में मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। अंजुमन सेवा समिति(Anjuman Sewa Samiti) के बैनर तले रेड क्रॉस के सहयोग से जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर(blood donation camp) का आयोजन किया गया। जिमसें नगर के कई मुस्लिम युवाओं ने अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। इस दौरान ब्लड बैंक को 9 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।
शहर इमाम मुफ्ती जुनैद उल कादरी ने रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि रक्तदान एक महादान है। ब्लड डोनेट करने से किसी इंसान को नई जिंदगी मिल सकती है। कहा कि आगे भी इस तरह के रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। भविष्य में जब भी जिला व महिला अस्पताल में ब्लड बैंक को खून की जरूरत पड़ेगी तो युवा इसके लिए हमेशा तैयार रहेंगे। उन्होंने सभी लोगों से रक्तदान करने की अपील की।
इस दौरान निगेटिव यानी रेयर ब्लड ग्रुप के रक्तदाताओं का नाम पंजीकृत करते हुए उन्हें आरक्षित किया। कहा कि निगेटिव ग्रुप रक्त की जरूरत पड़ने पर ऐसे रक्तदाताओं से संपर्क किया जा सकेगा।
इस मौके पर सुलेमान खान, शाकिर अली, सलमान खान, वसीम अख्तर, फैसल खान, अब्दुल रहमान, जीशान शमसी, आसिफ खान, बाबर आदि ने रक्तदान किया।
इस दौरान शहर इमाम जामा मस्जिद मुफ्ती जुनैद उल कादरी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष राजा खान, रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष मनोज सनवाल, किशन गुरुरानी, एडवोकेट असलम, हाजी नूर खान, रहमत खान, गुड्डू कश्मीरी, डॉ. जे.सी दुर्गापाल,
राजू भाई, रक्तकोष प्रभारी डा. आर.एस शाही आदि मौजूद रहे।
हमसे whatsapp पर जुड़े
हमसे youtube पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/ UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA