इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में शनिवार को एक बड़ा हादसा से होने से टल गया। हिमाचल के जुब्बल क्षेत्र से देहरादून की ओर जा रही कार के ऊपर अचानक पहाड़ी से एक बैल गिर गया। जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। वही, कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए।
यह हादसा चकराता त्यूणी मोटर मार्ग दारागढ़ के पास हुआ। बताया जा रहा है सड़क के ऊपर पहाड़ी पर पशु चर रहे थे। इस दौरान पहाड़ी से फिसल कर एक बैल हाईवे पर कार के ऊपर गिर गया। हादसे के दौरान कार में तीन लोग सवार थे। पहले दफा कार सवार लोगों को लगा कि पहाड़ी से बोल्डर गिर गया। इस घटना से एक पल के लिए सभी लोग चौंक पड़े।
हालांकि, कार में सवार सभी लोग हल्के चोटिल हुए और बड़ा हादसा होने से टल गया। जिससे कार में सवार लोगों ने राहत की सांस ली।