अल्मोड़ा: कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग मंत्री गणेश जोशी मंगलवार यानि कल जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक व निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि मंत्री गणेश जोशी 1 अगस्त को सुबह साढ़े 10 बजे कैंची धाम से प्रस्थान कर 12 बजे विकास भवन पहुॅचकर कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग की जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में प्रतिभाग करेंगे।
डेढ़ बजे विकास भवन से प्रस्थान कर निजी कार्यक्रम में रहेंगे। 2ः15 बजे अल्मोड़ा से रामगढ़, नैनीताल के लिए प्रस्थान करेंगे।
हमसे whatsapp पर जुड़े
हमसे youtube पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/ UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA