Breaking News

​बिग ब्रेकिंग: अल्मोड़ा में चोरी के आरोप में 2 सगे भाईयों समेत 3 युवक गिरफ्तार, यहां दिया था घटना को अंजाम

-नशे की लत ने पहुचाया सलाखों के पीछे, पहले भी जा चुके हैं जेल

अल्मोड़ा: पुलिस ने बीते दिन हुई चोरी एक घटना का पर्दाफाश कर दिया है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो सगे भाईयों समेत 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से चोरी हुआ सामान व नगदी बरामद कर ली गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को हयात सिंह बिरोड़िया द्वारा कोतवाली में तहरीर दी कि 5 अगस्त की रात में किसी अज्ञात चोर द्वारा शिवम बार रेस्टोरेंट के शटर का ताला तोड़कर बार से 12 बोतल बियर, 2 बोतल राँयल चैलेन्जर व्हीस्की शराब व गल्ला तोड़कर गल्ले से 15 हजार रुपये, एसबीआई की कार्ड स्वैप मशीन तथा सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी किये गये है। जिस पर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा- 380/457 भादवि के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए सीओ विमल प्रसाद व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरूण कुमार को शीघ्र घटना का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास व नगर क्षेत्र में स्थापित विभिन्न सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर मुकदमा दर्ज होने के 6 घंटे के भीतर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों पारस जोशी, उम्र- 27 वर्ष पुत्र रमेश जोशी, निवासी निकट आईसीआईसीआई बैंक बक्शीखोला, लक्षित जोशी, उम्र-25 वर्ष पुत्र रमेश जोशी व आलोक कुमार उर्फ अक्कू, उम्र- 19 वर्ष पुत्र अशोक कुमार, निवासी नरसिंह बाड़ी चक्की के सामने को गिरफ्तार कर लिया हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पारस जोशी के कब्जे से 3 बोतल बियर, एसबीआई की एक कार्ड स्वैप मशीन व 4750 रुपये नगद, लक्षित जोशी के कब्जे से 3 बोतल बियर, एक बोतल राँयल चैलेन्जर शराब व 3500 रुपये नगद तथा आलोक कुमार उर्फ अक्कू के कब्जे से 2000 रुपये बरामद किए है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पारस जोशी व लक्षित जोशी दोनों ही सगे भाई है। जो पूर्व में भी आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहे है। तीनों आरोपी नशे के आदि है।

पुलिस टीम में एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी, प्रभारी चौकी एनटीडी एसआई बिशन लाल, कांस्टेबल केशव भौत, कांस्टेबल खुशाल राम, होमगार्ड दीवान सिंह सांगा व महिपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …