Breaking News
भूपेंद्र सिंह भोज, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस
भूपेंद्र सिंह भोज, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस

Almora: कांग्रेस ने केंद्र सरकार के इस अभियान को बताया राजनीति से प्रेरित, उच्चस्तरीय जांच की मांग

अल्मोड़ा: कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ‘गुडडू’ ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा चलाये जा रहे ‘मेरी माटी, मेरा अभियान’ पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर छोटी मानसिकता का परिचायक हैं। इसकी बानगी उत्तराखण्ड ग्राम्य विभाग द्वारा जारी सरकारी पत्र स्वयं बयां कर रहे हैं।

प्रेस को जारी एक बयान में भोज ने कहा कि उत्तराखण्ड के जनपद स्तर के अधिकारी भारी दवाब में अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पत्र भेजकर ग्रामस्तर, विकासखंड और जिला पंचायत स्तर पर ‘मेरी माटी, मेरा अभियान’ कार्यक्रम की क्रमवार लिखित सूचना भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष को उपलब्ध कराने के निर्देश ​दे रहे है। इस पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक दल के जिलाध्यक्ष जो कि किसी भी प्रकार से उत्तराखण्ड सरकार के किसी भी दायित्व के साथ जनता के द्वारा चुना प्रतिनिधि भी नहीं हैं। उसे किस अधिकार और कोन से नियम के तहत जिला पंचायत राज अधिकारी, अल्मोड़ा द्वारा सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किये हैं। इसकी उच्चस्तरीय जाँच की मांग उठाई हैं।

जिलाध्यक्ष भोज ने कहा कि केन्द्र एवं उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार अपनी नाकामियों सहित देश में बढ़ता जा रहा भष्ट्राचार के दीमक, बेरोजगारी के रिकार्ड स्तर के साथ बढ़ती महंगाई और लचर कानून व्यवस्था से देश की जनता का ध्यान हटाने के लिए ‘मेरी माटी, मेरा अभियान’ से अपने कार्यकर्ताओं को खुश करने का मात्र हिटलरी अभियान बनाने की कोशिश मात्र हैं। देश की मोदी सरकार ने अपने 9 वर्ष के अधिक कार्यकाल में देश के संविधान को कमजोर करने की अनेकों बार कोशिश की हैं। जिसका ताजा प्रत्यक्ष उदाहरण कार्यक्रम की सूचना अपनी पार्टी के जिलाध्यक्ष को उपलब्ध कराने का हैं।

भोज ने कहा ​कि कांग्रेस पार्टी जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय का शीघ्र घेराव करके भाजपा जिलाध्यक्ष को किस संवैधानिक नियम के तहत सूचना उपलब्ध कराने के विभाग के निर्देश का बड़ा खुलासा करेगी।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

कोसी बैराज में सिल्ट समस्या के समाधान के लिए प्रभारी योजना बनाए, डीएम ने की सिंचाई विभाग की समीक्षा

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय द्वारा सोमवार को सिंचाई, लघु सिंचाई एवं लघु डाल विभाग …