Breaking News

Almora: अज्ञात शव का हिंदू सेवा समिति ने किया अंतिम संस्कार

अल्मोड़ा: लमगड़ा क्षेत्र में बीते दिन एक नेपाल मूल की महिला का शव मिला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल​ स्थित मोर्चरी में रखवा दिया था। तीन दिन बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके बाद हिंदू सेवा समिति के सदस्यो ने आज विश्वनाथ घाट में अज्ञात शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

हिंदू सेवा समिति के सदस्य अमित साह मोनू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने शव के शिनाख्त के लिए परिजनों से संपर्क करने के प्रयास किए गए। लेकिन परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया। जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार यानि आज इसकी सूचना हिंदू सेवा समिति को दी। हिंदू सेवा समिति ने हिंदू रीति रिवाज के साथ विश्वनाथ घाट में अज्ञात शव का अंतिम संस्कार किया।

इस दौरान हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह कार्की, नीरज बोरा, गोविंद मटेला, अमित साह ‘मोनू’, पवन साह, वैभव पांडेय, अमन नज्जौन, हर्षवर्द्धन तिवारी, नीरज पवार, संजय कुमार, पुलिस प्रशासन से कांस्टेबल खुशाल, मनमोहन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

 

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …