Breaking News

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, मलबे की चपेट में आया वाहन… 5 शव बरामद

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। कई स्थानों पर पहाड़ी से हुए भूस्खलन के चलते कई लोग काल कलवित हो चुके हैं। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर तरसाली के पास गुरुवार शाम हुए भूस्खलन के चलते एक वाहन मलबे की चपेट में आ गया था। कार से 5 शव बरामद हुए हैं। फिलहाल यह हाईवे बाधित है। जिसे सुचारू करने का कार्य जारी है।

बीती शाम करीब साढ़े 5 बजे तरसाली में पहाड़ी से बोल्डरों के साथ भारी मलबा गिरने से हाईवे का 60 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया था। प्रशासन को मलबे में एक वाहन के दबे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मलबे को हटाने के लिए रेसक्यू जारी है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि शुक्रवार शाम वाहन से 5 डेड बॉडी मिली है, सभी पुरूष है। एक मृतक के पास से मिली आईडी से पहचान गुजरात निवासी के रूप में हुई है। अन्य की शिनाख्त भी की जा रही है।

एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस, आईटीबीपी एवं जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …