Breaking News

एस.एस.जे परिसर में चार दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी शुरू, युवा कलाकारों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर के दृश्यकला संकाय एवं चित्रकला विभाग में चार दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ हो गया है। हिमालयी पर्यावरण विषय पर जी-20 के तहत आयोजित इस प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों के कलाकारों के साथ विश्वविद्यालय के युवा कलाकारों द्वारा भाग लिया गया। यह प्रदर्शनी 16 अगस्त से 19 अगस्त तक आयोजित होगी।

मुख्य अतिथि परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट ने प्रर्दशनी का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने हिमालय की महत्ता को समझाते हुए कलाकारों द्वारा बनाए गए चित्रों की सराहना कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने प्रो. चित्रकला विभागाध्यक्ष प्रो. शेखर जोशी द्वारा बनाए गए पर्यावरविद् सुंदरलाल बहुगुणा के चित्र की सराहना की। प्रो. जोशी द्वारा यह चित्र 1992 में बनाया गया था।

संकायाध्यक्ष प्रो. सोनू द्विवेदी ने कहा कि अगर हमारे हिमालय सुरक्षित रहेंगे तो हमारा जीवन भी सुरक्षित रहेगा।

प्रदर्शनी संयोजक एवं अधिष्ठाता शैक्षिक प्रो. शेखर चंद्र जोशी ने G-20 के अंतर्गत हुई इस प्रर्दशनी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। साथ ही उन्होंने सभी अतिथियों समेत अन्य लोगों को आभार व्यक्त किया।

इस दौरान डॉ. संजीव आर्या, अथिति व्याख्याता कौशल कुमार, चंदन आर्या, रमेश चंद्र मौर्या, शोध विद्यार्थी सुरभि शर्मा, योगेश सिंह डसीला, हितेश कुमार, पूरन सिंह मेहता, संतोष सिंह मेर, जीवन चंद्र जोशी, समस्त छात्रसंघ पदाधिकारी, चित्रकला विभाग एवं दृश्यकला संकाय के समस्त विद्यार्थी मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …