Breaking News

सत्यो गांव में photo walk, छायाकारों ने कैमरे में कैद की ग्रामीण परिवेश की तस्वीरें

अल्मोड़ा: उदय शंकर फोटोग्राफी अकादमी द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस (world photography day) पर ग्राम सत्यो में एक फोटो वॉक (photo walk) का आयोजन किया गया। जिसमें अल्मोड़ा, हल्द्वानी, काशीपुर के छायाकारों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

गांव में प्रवेश करने के बाद ग्रामीण परिवेश के विभिन्न आयामों के दृश्य छायाकारों द्वारा खींचे गए। जिसमें मुख्य रूप से ग्रामीणों के परंपरागत आवास, बाखली, आंगन, गोठ प्राचीन काल के विभिन्न मंदिरों आदि का छायांकन किया गया। इसके अतिरिक्त गांव के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पक्षों की वीडियोग्राफी की गई।

उदय शंकर फोटोग्राफी अकादमी के संरक्षक मनमोहन चौधरी ने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य एवं आवासीय शिल्प कला का विशेष स्थान है। जो युवा छायाकारों को आंचलिक लोक संस्कृति परंपरा सीखने के लिए प्रेरित करता है।

संस्था उपाध्यक्ष चेतन कपूर द्वारा फोटोग्राफी क्षेत्र मे हो रही नई टेक्नोलॉजी पर चर्चा की गई। साथ ही संस्था के सचिव जयमित्र सिंह बिष्ट ने कहा कि युवा फोटोग्राफी को अपना कैरियर बनाकर आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। इस दौरान संस्था की भविष्य में होने वाले कई कार्यक्रमों की रूपरेखा को विस्तार से बताया गया।

इस सभा का संचालन संस्था अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह मिराल द्वारा किया गया। ग्राम सत्यो के पान सिंह सतवाल, दीवान सिंह सतवाल ने विशेष सहयोग दिया।

इस मौके पर चेतन कपूर, जय सिंह मित्र, नंदन सिंह रावत, देवेश बिष्ट, रमीज खान, मनमोहन चौधरी, महेंद्र सिंह मिराल, सारांश मुंगोली, भरत शाह, गोकुल शाही, प्रमोद डालकोटी, नीरज पांगती, वैभव जोशी, मोहित बिष्ट, पवन सिंह सामंत, मनीषा पंत, पंकज पांडे, उत्कर्ष कांडपाल, शालीन जोशी आदि ने प्रतिभाग किया।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …