अल्मोड़ा: जिले के एक डाकघर में खाताधारकों की जमा रुपयों में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। डाक विभाग ने इस मामले में प्राथमिक जांच के बाद शाखा के पोस्टमास्टर को निलंबित कर दिया है। मामले में विस्तृत जांच शुरू कर दी गयी है।
जानकारी के मुताबिक, दन्या क्षेत्र के बसोली स्थित डाकघर के खाताधारकों ने जमा की गई रकम उनके खाते में नहीं आने की शिकायत की थी। उनका कहना था कि जो रकम उन्होंने जमा की थी, वह उनके खाते में नहीं पहुंची है। उन्होंने शाखा पोस्टमास्टर पर जमा की गई धनराशि पर हेराफेरी का आरोप लगाया था।
शिकायत मिलने पर डाक निरीक्षक दीपक गोस्वामी ने मामले की जांच की। जांच में पाया गया कि कुछ खाताधारकों के खातों में रकम जमा नहीं हुई है। साथ ही बैंक में 12 से 15 हजार रुपये की धनराशि कम है।
डाक अधीक्षक राजेश बिनवाल ने बताया कि प्राम्भिक जांच के बाद शाखा पोस्टमास्टर रमेश राम को निलंबित कर दिया है। मामले की विस्तृत जांच करने के आदेश दिए गए हैं।