Breaking News

Almora: अतिक्रमण कार्रवाई को लेकर व्यापारी लामबंद, कहा- अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न नहीं करेंगे बर्दाश्त

अल्मोड़ा: धामी सरकार जहां अतिक्रमण पर सख्त दिखाई दे रही है वही, दूसरी ओर व्यापारी अतिक्रमण कार्रवाई के विरोध पर सड़कों पर उतर आये है। प्रांतीय व्यापार मंडल के आह्वान पर शुक्रवार को व्यापारियों ने चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। व्यापारियों ने सरकार को चेताते हुए कहा कि वह किसी भी हाल में भवनों व दुकानों को नहीं तोड़ने देंगे। उनकी मांगों की अनदेखी की गई तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा। वही, विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान समेत अन्य कई लोग व्यापारियों को समर्थन देने धरना स्थल पहुंचे।

वक्ताओं ने कहा कि जिस वक्त लोगों की बसावत हुई तब अधिकारी व जिम्मेदार लोग कहां थे। सालों से जिस मकान में लोग निवास कर रहे है आज अतिक्रमण के नाम पर उनके अंदर डर पैदा किया जा रहा है, जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देश के बाद लो​क निर्माण विभाग द्वारा अतिक्रमण के नाम पर चिन्हीकरण की जो कार्रवाई की जा रही है उसके विरोध में आज व्यापारी एकजुट हुए है। उन्होंने कहा कि भवन अपने स्थायी जगह बने हुए है। अतिक्रमण के नाम पर अगर व्यापारियों व नगर के लोगों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सीएम से मांग की है कि जनहित को देखते हुए शीघ्र हाईकोर्ट में याचिका दायर की जाए। अगर उनकी मांगों की अनदेखी की जाती है तो व्यापारियों को मजबूरन आक्रामक रूख अपनाना पड़ेगा।

विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि न्यायालय के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि आगामी 5 सितंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में सरकार आर्डिनेंस बिल लेकर आए और अतिक्रमण की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि जनहित को देखते हुए वह आगामी विधानसभा सत्र में नियम 310 के तहत सदन में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएंगे।

विधायक तिवारी ने कहा कि कई ऐसे उदाहरण हैं जब केंद्र व प्रदेश सरकार ने आर्डिनेंस बिल लाकर कई बार न्यायालय के फैसलों को रोकने का काम किया है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार या तो हाईकोर्ट में पीटिशन दायर करे या फिर विधानसभा सत्र में अध्यादेश लाकर कार्यवाही करे।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश प्रकाश चंद्र जोशी, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मनोज अरोड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष किशन गुरुरानी, कोसी व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवराज सिंह बिष्ट, विनीत बिष्ट, भूपेंद्र कनवाल, विनय किरौला, महेश चंद्र, दीप सिंह डांगी, जिलाध्यक्ष कांग्रेस भूपेंद्र भोज गुड्डू, पूर्व मंत्री एनआरएचएम बिट्टू कर्नाटक, सुरेंद्र मेहता आदि ने अपने विचार रखें।

प्रदर्शन में राजेंद्र प्रसाद, प्रतेश पांडे,महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, महासचिव मयंक बिष्ट, राहुल बिष्ट, अमन नज्जौन, कार्तिक साह, भैरव गोस्वामी, दीपक कुमार, किशन लाल, अभय साह, आनंद कनवाल, सौरव वर्मा, अमित शाह, अशोक गोस्वामी, पूरन चंद्र तिवारी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, नरेंद्र सिंह बिष्ट,आशीष वर्मा, जिलाध्यक्ष उक्रांद दिनेश जोशी, मनोज बिष्ट, जीवन लाल आर्या,कैलाश चंद्र तिवारी,पूर्व प्रधान नवीन सिंह बिष्ट, भुवन जोशी, ललित लटवाल, देवी दत्त जोशी, कैलाश चंद्र जोशी, भावना पांडे, हेम चन्द्र तिवारी, व्योम धानिक, राहुल वोहरा, बलवंत सिंह, कला आर्या, राहुल अधिकारी, ऋतिक राज, कामेश कुमार, तारा चंद्र जोशी, गजेंद्र कनवाल, भूपेंद्र सिंह कनवाल, लता तिवारी, तारा भंडारी, दीपा शाह, ममता बिष्ट, आशा थापा, विजय लक्ष्मी, सुशीला गुरुंग, गिरीश नाथ गोस्वामी, संगीता बिष्ट, सुनील वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …