Breaking News

Almora: नंदा देवी मेले में डांस, गायन व हास्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका, इस दिन होंगे ऑडिशन

अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में ऐतिहासिक प्रसिद्ध नंदा देवी मेला की तैयारी जोरों पर है। आगामी 20 सितंबर से 27 सितंबर तक आयोजित होने वाले मेले में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ डांस प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग), कुमाऊनी हिंदी गायन प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग) तथा हास्य प्रतियोगिता (लाफ्टर) का आयोजन किया जाना है।

सह सांस्कृतिक संयोजक व मीडिया प्रभारी (मेला) अमरनाथ सिंह नेगी द्वारा बताया गया उक्त तीनों प्रतियोगिताओं के लिए 3 सितंबर यानी रविवार को नंदा देवी गीता भवन में दोपहर 12 बजे से निर्णायक मंडल के अधीन प्रतियोगिताओं की चयन प्रक्रिया (ऑडिशन) आयोजित की जाएगी।

तीनों प्रतियोगिताओं के लिए इच्छुक प्रतिभागी जो प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करना चाहते हैं। वह निर्धारित तिथि, समय एवं स्थल पर अपना नामांकन करवा सकते हैं। ऑडिशन में चयनित प्रतिभागियों को मेला प्रारंभ होने की तिथि से पहले तक प्रतिदिन नृत्य एवं गायन विधा का अभ्यास कराया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए लिए सांस्कृतिक संयोजक, सह संयोजक मेला, सह सांस्कृतिक संयोजक के मोबाइल नंबर 9412092879, 7302292939, 9412930524, 8057754467, 9412436419 पर संपर्क कर सकते है।

वहो, मेले को भव्य बनाने, विलुप्त हो रही संस्कृति के संरक्षण हेतु, पर्यटन को बढ़ावा देने एवं अन्य कई व्यवस्थाओ को मूर्त रूप देने के लिए आठ दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक शोभायात्रा एवं नंदा देवी मंदिर परिसर व एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित मंचों पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भव्य बनाने के लिए नंदा देवी मंदिर समिति एवं मेला कमेटी द्वारा कार्य किया जा रहा है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …