अल्मोड़ा: 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर लक्ष्मेश्वर शिक्षक भवन में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें हवालबाग विकासखण्ड के 31 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट शिक्षण, नवाचार, परीक्षाफल एवं पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप के सफल संचालन के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी अंबा दत्त बलोदी, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक चंदन बिष्ट, उप शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र आर्या, जिलाध्यक्ष राजकीय जूनियर संघ संजय बिष्ट, जिला मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ जगदीश भंडारी, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य राइका स्यालीधार यू.सी पांडेय एवं शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पाठक ने शिरकत की।
इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के प्रति उनके समर्पण और योगदान को याद करते हुए कहा कि शिक्षक देश और समाज को आगे बढ़ाता है,शिक्षक विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
कार्यक्रम में पंकजा पांडे, गीता वर्मा, निशा वर्मा, निर्मला तिवारी, नवल जोशी, गीता खत्री, मीनू बानू, सरस्वती आर्या, गीता बिष्ट, शीला जोशी, राकेश बिष्ट, रेहाना खातून, चंद्रा नेगी, शिव दत्त तिवारी, हीरा चिलकोटी, हेमा लटवाल, महेंद्र मोहन गुरुरानी, सुमन बिष्ट, चंद्रकला नेगी, कुन्दन सिंह रावत, रंजना पंत, ओम प्रकाश, रमेश चंद्र कांडपाल, गायत्री बिष्ट, ऊषा पाल, विजया बिष्ट, सुमन कला, त्रिलोक राम टम्टा, नारायण सिंह बिष्ट, सुशीला गुरुरानी, हेमा अल्मिया आदि शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोविन्द सिंह रावत, बद्री सिंह भैसोड़ा, डा. मोहन पांडेय, सुरेन्द्र भंडारी, विनोद कुमार, पवन मुस्यूनी एवं कार्यालय स्टाफ आदि लोग मौजूद रहे।