Breaking News

GGIC द्वाराहाट में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, प्रधानाचार्य तनुजा जोशी समेत कई शिक्षक हुए सम्मानित

अल्मोड़ा: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, द्वाराहाट में शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूली छात्राओं ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहन प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा खंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई शिक्षकों को सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में खंड स्तर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, द्वाराहाट की प्रधानाचार्य तनुजा जोशी, जे.पी तिवारी, दिनेश चंद्र, मदन मोहन, ललित मोहन, मनोज पंत, पंकज पंत, त्रिलोक सिंह बिष्ट, पूरन सिंह बिष्ट, आकाश, प्रिया कठायत, हेम चन्द्र आर्या, ललित मोहन पांडे, पूनम वर्मा, रमेश चंद्र, पुजारी आदि शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

प्रधानाचार्य तनुता जोशी को सम्मानित करते खंड शिक्षा अधिकारी

 

वही, ब्लाक क्रीड़ा समिति द्वारा दीपा घुघत्याल, बच्चन सिंह, भावना पंत, बी.एस अधिकारी, ललित मोहन जोशी, रमेश लाल वर्मा को सम्मानित किया गया।

विधायक प्रतिनिधि नारायण रावत ने पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को बधाई तथा शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन माया मेहरा ने किया।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी डी.एल आर्या, एस.एम.सी अध्यक्ष हंसी बिष्ट, लता अधिकारी, डा. मंजू रावत, भगवती पाठक, हेमा त्रिपाठी सहित सभी शिक्षिकाएं मौजूद रही।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

 

Check Also

वरिष्ठ रंगकर्मी शंकर लाल साह का 101 वर्ष में निधन, लोगों ने जताया शोक

अल्मोड़ा। श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में संरक्षक शंकर लाल …