Breaking News

राइंका ढिकुली में ‘मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह’ का आयोजन, मेधावियों को किया गया पुरस्कृत

रामनगर: राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली में स्व. गणेश चंद्र छिमवाल ‘मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। जिसमें शैक्षिक सत्र 2022-23 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 6 से 12 तक के 34 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

ढिकुली विद्यालय की पूर्व छात्रा लीला सती पत्नी भुवन चंद्र सती, निवासी हल्द्वानी द्वारा विद्यालय के नाम पर 7 लाख की एफडी बनाई गई है, जिसके ब्याज से नोबेल पुरस्कार की तर्ज पर हर वर्ष मेधावी बच्चों को पुरस्कृत करने के लिए अपने स्व. पिता गणेश शंकर छिमवाल एवं अपनी स्व. माता चंद्रा छिमवाल के नाम पर स्व. गणेश चंद्रा स्मृति मेधावी विद्यार्थी पुरस्कार की शुरुआत की गई है।

बाल कल्याण समिति राजकीय इंटर कॉलेज, ढिकुली के सहयोग से आयोजित इस समारोह में विद्यालय के 34 मेधावी विद्यार्थियों को नगद धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई तथा बाल कल्याण समिति द्वारा इन मेधावी बच्चों को शील्ड भी प्रदान किए गए। पुरस्कार प्रदान करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लीला सती ने कहा कि इस पुरस्कार से सभी बच्चों को प्रेरणा मिलेगी कि वह और अधिक मेहनत और लगन से पठन-पाठन एवं पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में प्रतिभाग करेंगे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत कर्नल बी.के छिमवाल ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे पुरस्कारों से विद्यार्थियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा वातावरण का निर्माण होगा तथा इससे प्रेरणा पाकर शिक्षा प्रेमी और भी सबल लोग बच्चों की सहायता के लिए आगे आएंगे।

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र छिमवाल ने कहा कि भविष्य में बाल कल्याण समिति इसी प्रकार संसाधन विहीन विद्यार्थियों के उत्थान के लिए सतत् प्रयास जारी रखेगी।

समिति के संरक्षक इंजीनियर ललित मोहन छिमवाल ने कहा कि व्यापक सोच के साथ समाज के सभी वर्गों के सहयोग से विद्यार्थियों के लिए और अधिक काम करने की आवश्यकता है, ऐसे पुरस्कार शिक्षकों और शिक्षार्थियों दोनों के लिए प्रेरणा प्रदान करेंगे।

बाल कल्याण समिति के सचिव दिनेश चंद्र सिंह रावत ने समिति द्वारा विद्यार्थियों के विकास के लिए किए जा रहे विभिन्न क्रियाकलापों की जानकारी दी तथा विद्यार्थियों के विकासोन्मुखी की गई इस नवीन पहल पर लीला सती और उनके परिवार को साधुवाद ज्ञापित किया। कोषाध्यक्ष रमेश बिष्ट द्वारा समिति की भविष्य की योजनाओं को रखा गया।

पुरस्कार स्वरूप प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को 2000 की नगद धनराशि एवं शील्ड, द्वितीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को 1500 की नकद धनराशि एवं शील्ड तथा तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को 1000 की धनराशि एवं शील्ड प्रदान की गई। शैक्षिक प्रदर्शन के अतिरिक्त अनुशासन, उपस्थित, खेलकूद एवं पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।

पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में कल्पना भारती, शबनम, अजय वाल्मीकि, विक्रम जलाल, स्वीटी कोहली, अमन जोशी, रिया नैलवाल, नेहा छिमवाल, अक्षया छिमवाल ,कनिका सुयाल, सायना, पूजा, रुखसार बानो, आरती, ममता भारती, प्राची पपनै, आंचल, इंदिरा, हर्षिता जोशी, दीक्षा, महक, राधिका रावत, कृष्णा अधिकारी, नेहा हुसैन एवं योग्यता नैनवाल प्रमुख रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि लीला सती, भुवन सती एवं उनके परिवारजन, एसएमसी अध्यक्ष जगदीश छिमवाल, पी.टी.ए अध्यक्ष प्रकाश सती, सेवानिवृत्ति वित्त अधिकारी एनसी नैनवाल, समाजसेवी गणेश रावत, पूर्व सैनिक आनंद सिंह कड़ाकोटी, ग्राम प्रधान पूनम देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य खष्टी देवी, अजय छिमवाल, संजय छिमवाल, राजेंद्र छिमवाल, उमेश अधिकारी, हेमचंद्र जोशी, प्रेम कांडपाल, रघुवर सिंह, रुचि आर्या, आशा मेहरा, हेम पांडे, कुंदन लाल, प्रभात सक्सेना, एनसी कांडपाल, मोहन सिंह, चंदन सिंह बिष्ट, अयूब अंसारी, अब्दुल वाहिद, चंदन सिंह रावत सहित अनेक शिक्षक, अभिभावक, समाजसेवी, शिक्षा प्रेमी एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

प्रधानाचार्य आसाराम निराला ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। उन्होंने विद्यार्थियों के सतत् विकास के लिए अभिभावकों से विद्यालय के निरंतर संपर्क में रहने की अपील की।

कार्यक्रम का संचालन चंद्र बहादुर सिंह कन्याल ने किया।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …